Table of Content
सलमान खान जमानत मिलने पर जब से मुंबई लौटे है वो बिजी हो गए है अपनी फिल्म "रेस 3" कि शूटिंग में | वो लगातार अपना काम जल्द से जल्द ख़तम करने की कोशिश कर रहे है ताकि वो अपनी अगली फिल्म " भारत" की शूटिंग शुरू कर सके | पर मुश्किल इस बात की हो रही है की उनकी शूटिंग की कुछ लोकेशन विदेश में है और कोर्ट नें सलमान को देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी है अगर सलमान को ऐसा करना भी पड़ता है तो उन्हें कोर्ट से अनुमति लेनी होगी |
सलमान खान को जोधपुर की सीजेएम अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाते हुए 5 साल कैद की सजा सुनाई थी। दो रात सलमान खान को जोधपुर जेल में ही गुजारनी पड़ी थी। इसके बाद सलमान खान के वकील ने इस फैसले के खिलाफ सेंशस कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की । इस मामले में सलमान खान को आगामी 7 मई को कोर्ट में पेश भी होना है | फिलहाल सलमान ने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी है। और कोर्ट ने भी उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 25 मई से 10 जुलाई तक कनाड़ा , यूएसए और नेपाल जाने की अनुमति दे दी है। पर आगामी सुनवाई के दौरान सलमान को कोर्ट में उपस्थित रहना होगा |
सलमान खान की चार फिल्में "रेस 3", "भारत", "किक 2" और "दबंग 3" की शूटिंग विदेश में होनी है।